OTHER ENQUIRY

Admission

आवेदन पत्र के साथ छात्र/छात्राओं को स्वयं प्रवेश-समिति के सम्मुख उपस्थित होना अनिवार्य है। समिति के सन्तुष्ट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि अपने आवेदन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate),स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate), हाईस्कूल एवं इण्टर की सत्यापित अंकतालिका अवश्य लगायें और प्रमाण पत्रों के साथ मूल प्रतिलिपियाँ साथ में अवश्य लायें तथा प्रवेश समिति को मूल प्रतिलिपि दिखाकर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराये । महाविद्यालय में प्रवेश महाविद्यालय द्वारा निर्धारित सीटों की उपलब्धता तक ही दिये जायेंगे।

Our Facilities

महाविद्यालय द्वारा छात्रहित में प्रदत्त सुविधायें

  1. साइकिल एवं मोटर साइकिल स्टैण्ड की सुविधा।
  2. रेलवे कन्सेशन की सुविधा।
  3. . सुसज्जित पुस्तकालय एवं वाचनालय ।
  4. क्रीड़ा प्रतियोगिताओं हेतु समुचित व्यवस्था।
  5. राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) की सुविधा।
  6. 'वाटर कूलर' एवं 'एक्वागार्ड' द्वारा शीतल स्वच्छ पेयजल की सुविधा।
  7. शासन द्वारा प्रदत्त समस्त छात्रवृत्तियाँ, शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा।
  8. न्यूनतम शुल्क पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था।
  9. 'सौगन्धिकम्’ पाठ्य सहगामी मंच के माध्यम से पाठ्येतर क्रिया-कलापों की सुविधा।

खेल कूद

महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं हेतु आदर्श मानकों से सुसज्जित क्रीड़ागंन की सुविधा है। महाविद्यालय में . नवीन संसाधनों और आडियो-विजुअल एड्स (Audio-VisualAids) एवं E-Class से सम्पन्न शिक्षण व्यवस्था है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के पाठ्येतर गतिविधयों हेतु ‘सौगन्धिकम्' नामक एक सशक्त सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच' की स्थापना की गई है। उत्कर्ष का भाव है-प्रगति पथ पर आगे बढ़ना, निरन्तर विकास-वीथी का पथिक बनकर श्रेष्ठ कार्य सम्पादित करना। यह मंच कालेज के उदीयमान छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को उर्ध्वगामी बनाने का निरन्तर प्रयास कर रहा है।

प्रयोगशाला

महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को नवीन आकर्षक कम्प्यूटर लैब से सज्जित कम्प्यूटर प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के स्तरोन्नयन हेतु मासिक मूल्यांकन, सेमिनार एवं कमजोर विद्यार्थियों के लिये पृथक से ट्यूटोरियल एवं रेमिडियल कक्षाओं की व्यवस्था है।