OTHER ENQUIRY

Admission

आवेदन पत्र के साथ छात्र/छात्राओं को स्वयं प्रवेश-समिति के सम्मुख उपस्थित होना अनिवार्य है। समिति के सन्तुष्ट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि अपने आवेदन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate),स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate), हाईस्कूल एवं इण्टर की सत्यापित अंकतालिका अवश्य लगायें और प्रमाण पत्रों के साथ मूल प्रतिलिपियाँ साथ में अवश्य लायें तथा प्रवेश समिति को मूल प्रतिलिपि दिखाकर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराये । महाविद्यालय में प्रवेश महाविद्यालय द्वारा निर्धारित सीटों की उपलब्धता तक ही दिये जायेंगे।

Our Rules

छात्र-छात्राओं के लिये महत्वपूर्ण नियम एवं दिशा निर्देश:-

  1. प्रतिदिन प्रातः बजे सभागार में सभी छात्र-छात्राओं को उपस्थित होकर प्रार्थना एवं नैतिक शिक्षा सम्बोधन में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
  2. विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं कक्षाओं में निश्चित समय पर नियमित रूप से आना होगा।
  3. महाविद्यालय प्रांगण में पान-मसाला, पान, तम्बाकू, सिगरेट आदि नशीले पदार्थों का सेवन करना पूर्णतः निषेध है। इसकी अवहेलना पर उन्हें दण्डित किया जायेगा।
  4. महाविद्यालय की दीवारों पर थूकना एवं लिखना मना है, ऐसा करते हुये पाये जाने पर दण्डित किया जायेगा।
  5. खाली चक्र (पीरियड) में विद्यार्थी शान्तिपूर्वक वाचनालय में बैठकर अध्ययन सम्बन्धी कार्य करेंगे। महाविद्यालय प्रांगण में इधर-उधर व्यर्थ घूमना सर्वथा निषिद्ध है। प्राचार्य अथवा प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों अथवा किसी भी शिक्षक के निरीक्षण के दौरान निरुद्देश्य घूमते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक दण्ड अथवा महाविद्यालय से निष्कासित भी किया जा सकता है।
  6. महाविद्यालय द्वारा निर्गत परिचय-पत्र (Identity Card) सभी विद्यार्थी सदैव अनिवार्य रूप से अपने साथ रखेंगे। इसके बिना कालेज गेट से प्रवेश सम्भव नहीं होगा, और इसके अभाव में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
  7. छात्र-छात्राओं को यह निर्देशित किया जाता है कि वे अपने साथ समुचित अध्ययन सामग्री लेकर आयें | विशेष रूप से पाठ्य विषय से सम्बन्धित पुस्तकें एवं नोट बुक लेकर ही कक्षा में प्रवेश करेंगे।
  8. विद्यार्थियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि नियमानुसार कक्षाओं एवं विषयों की सूची तैयार हो | जाने के बाद अपने पाठ्य विषयों में किसी प्रकार का परिवर्तन न करें, अन्यथा मान्य नहीं होगा।
  9. छात्र-छात्राओं के संरक्षकों से अनुरोध है कि वे महाविद्यालय के नियम व अनुशासन बनाये रखने में अपना | पूर्ण सहयोग / सुझाव प्रदान करें।
  10. महाविद्यालय परिसर में रैगिंग एक गंभीर अपराध है इसमें संलिप्त पाये जाने पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आपराधिक मुकदमा चलाया जायेगा और छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय से तत्काल निष्कासित कर दिया जायेगा।
  11. महाविद्यालय द्वारा आयोजित मासिक टेस्ट में प्रत्येक छात्र-छात्रा का सम्मिलित होना अनिवार्य है।
  12. महाविद्यालय द्वारा आयोजित पाठ्य सहगामी गतिविधियों में छात्र-छात्राओं की सहभागिता अनिवार्य रूप से अपेक्षित है।
  13. महाविद्यालय की सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने अथवा दुरुपयोग करने पर रु० 1000/- + सम्पत्ति की क्षति का मूल्य |
  14. महाविद्यालय परिसर में मसाला खाने एवं थूकने पर रु० 50/3. महाविद्यालय परिसर में धूम्रपान करने पर रु० 400/पुस्तकालय एवं वाचनालय (LibraryandReading Room):महाविद्यालय में पुस्तकों से सम्पन्न व सुव्यवस्थित केन्द्रीय पुस्तकालय है, जिसमें विभिन्न विषयों की श्रेष्ठ तथा उपयोगी पुस्तकों का विशाल संग्रह है, जिसके अन्तर्गत संदर्भ ग्रन्थ, आकर ग्रन्थ और पाठ्य ग्रन्थ सम्मिलित हैं। पुस्तकालय से संलग्न एक सुन्दर वाचनालय की व्यवस्था है। विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे वहाँ के शान्त एवं अधिगम योग्य परिवेश में बैठकर स्वाध्याय करें। वाचनालय में सभी विषयों से सम्बन्धित विविध पत्र-पत्रिकायें एवं शोध पत्रिकायें उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों के ज्ञान क्षितिज में अपेक्षित विकास सम्भव हो सकेगा। पुस्तकालय सम्बन्धी नियम : बहुमूल्य पुस्तकें अथवा संदर्भ ग्रन्थ छात्र-छात्राओं को घर ले जाने के लिये निर्गत नहीं की जायेंगी। इन ग्रन्थों को विद्यार्थी परिचय–पत्र/पुस्तकालय कार्ड दिखाकर प्राप्त कर वाचनालय में उनका अध्ययन कर सकते हैं। पत्रिकायें, शोध पत्रिकायें (Journals) भी घर के लिये नहीं निर्गत की जायेंगी। उनका अध्ययन वाचनालय में ही किया जा सकेगा।
  15. पाठ्यक्रम से सम्बन्धित विषय पुस्तकें पुस्तकालय कार्ड पर ही निर्गत की जायेंगी। सभी पुस्तकें वार्षिक परीक्षा के पूर्व महाविद्यालय पुस्तकालय में वापस करनी होंगी, अन्यथा छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की परीक्षा में बैठने हेतु प्रवेश-पत्र नहीं प्राप्त हो सकेगा।
  16. यदि वापस लौटाते समय पुस्तकें फटी हुई पायी गयीं, तो छात्र-छात्राओं को पुस्तक का मूल्य देना होगा, अतः पुस्तक लेते समय विद्यार्थी पुस्तक का भलीभांति निरीक्षण कर लें।
  17. परीक्षा आवेदन-पत्र (University Examination Form) प्रवेश के समय ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप "आन लाइन परीक्षा फार्म भरे जायेंगे, इस हेतु प्रवेश के बाद परीक्षा आवेदन पत्र छात्र-छात्राओं को भरने के लिये दिया जायेगा। जिस पर छात्र-छात्राओं को अपने प्रवेश के समय निर्वाचित विषय ही भरने होंगे। परीक्षा आवेदन पत्र में किसी भी त्रुटि के लिये महाविद्यालय उत्तरदायी नहीं होगा। बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी. के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित परीक्षा आवेदन पत्र भरना होगा, जिस पर उन्हीं विषयों को भरा जायेगा जिन विषयों को प्रवेश आवेदन पत्र में प्रवेश के समय भरा गया है। परीक्षा आवेदन पत्र पर विषय परिवर्तन की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जायेगी। ऐसा करने पर सम्बन्धित छात्र-छात्रा परीक्षा देने से वंचित हो सकता है। आन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 16 जुलाई से भरा जायेगा। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि से पूर्व अपना फार्म भरकर उसे महाविद्यालय में अवश्य जमा कर दें। तिथि बीत जाने पर परीक्षा फार्म समय से न भरने का दायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा का होगा।