OTHER ENQUIRY

Admission

आवेदन पत्र के साथ छात्र/छात्राओं को स्वयं प्रवेश-समिति के सम्मुख उपस्थित होना अनिवार्य है। समिति के सन्तुष्ट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि अपने आवेदन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate),स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate), हाईस्कूल एवं इण्टर की सत्यापित अंकतालिका अवश्य लगायें और प्रमाण पत्रों के साथ मूल प्रतिलिपियाँ साथ में अवश्य लायें तथा प्रवेश समिति को मूल प्रतिलिपि दिखाकर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करावें । महाविद्यालय में प्रवेश महाविद्यालय द्वारा निर्धारित सीटों की उपलब्धता तक ही दिये जायेंगे।

Our Courses

सोनामती महाविद्यालय, बिल्हौर | नानामऊ मार्ग, कानपुर नगर (सम्बद्ध छत्रपति शाहू जी महाराज |

बी.ए.

  • बी.ए. प्रथम वर्ष में तीन विषय लेने हैं।
  • बी.ए. द्वितीय वर्ष में विषय पूर्ववत रहेंगे।
  • बी.ए. तृतीय वर्ष में, बी.ए. प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष में पढ़े गये विषयों में से किन्हीं दो विषयों का ही करना होगा।
  • उपर्युक्त विषय युग्मों के अतिरिक्त किन्हीं अन्य विषयों का चयन कर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का निरस्त कर दिया जायेगा।
  • विषय-युग्मों (Subject Combination) का चुनाव सावधानी से करें | प्रवेश जिन विषयों के साथ होगा।
  • प्रवेश के बाद किसी भी प्रकार का परिवर्तन सम्भव न होगा।
  • गृह विज्ञान प्रायोगिक विषय है।

बी.एस.सी

  • Botany Maths,Zoology अनिवार्य विषय Chemistry कम्प्यूटर
  • प्रशिक्षण: महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष कम्प्यूटर की
  • दक्षता एवं प्रत्येक छात्र-छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा के उद्देश्य से विकसित करने हेतु
  • कम्प्यूटर के फाउन्डेशन कोर्स को प्रारम्भ किया गया है।
  • उस हेतु छात्र-छात्राओं को रु0 500/- की एकमुश्त शुल्क अदा करनी होगी।
  • कोर्स 3 माह का होगा।
  • इस हेतु महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्रायें कम्प्यूटर कक्षा में कम्प्यूटर शिक्षक/ऑपरेटर से सम्पर्क करें।

बी.कॉम.

  • 1.Business Communication,Business Statistics
  • Financial Accounting, Business Regulatory & Framework
  • Business Economics, Business Environment,Environmental Study
  • B.Com Part - 11
  • Company Law, Cost Accounting
  • Principles of Management, Income Tax
  • Fundamental of Entrepreneurship, Public Finance 7. IndustrialLaw