Our Messages
छात्र-छात्राओं के लिये महत्वपूर्ण सन्देश:-
संदेश
डॉ० शिवबालक द्विवेदी
एम. ए. (गोल्डमेडलिस्ट) शास्त्री महामहोपाध्याय, पी.-एच.डी. साहित्यवाचस्पति, डी.लिट. (मानद) प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं उ.प्र. संस्कृत अकादमी द्वारा पुरस्कृत मानव की परिपूर्णता विद्या से ही है। अतएव मानव जीवन में विद्या का विशेष महत्व है। विद्या के द्वारा मानव देवत्व को भी प्राप्त कर सकता है। भारत में विद्या अथवा ज्ञान का महत्व प्राचीन काल से ही चला आ रहा है। विश्व के सर्व प्राचीन ग्रन्थ 'वेद' असाधारण ज्ञान के प्रतिपादक हैं। वेद का अर्थ ही ज्ञान है। आज हमारे देश में विविध क्षेत्रों में विद्याध्ययन एवं शोध के क्षेत्र में विशेष कार्य हो रहा है। नये-नये विश्व विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों की स्थापना हो रही है। सोनामती महाविद्यालय विद्या के क्षेत्र में अग्रणी हो रहा है। प्रारम्भ से ही इस महाविद्यालय का उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग करने का रहा है। छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के साथ ही श्रेष्ठ संस्कार एवं स्वस्थ वातावरण देना इसका लक्ष्य है ताकि वे अपना सर्वांगीण विकास सहज में कर सकें। ग्रामीण अंचल में स्थित यह महाविद्यालय छात्राओं की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सेवा कर रहा है। इसकी सर्वोपरि विशेषता यह है कि आज के भौतिकवादी युग में भी इसका लक्ष्य धनार्जन नहीं है। छात्र-छात्राओं को कम खर्च में अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके इसके प्रबन्ध तन्त्र की यह श्रेष्ठ कामना है और तदनुरूप यह महाविद्यालय अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। श्रेष्ठ साहित्य की उपलब्धता क्रीड़ा, मनोविनोद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा, अनुशासन, राष्ट्र प्रेम एवं विश्व बन्धुत्व की भावना से ओत-प्रोत करना इसकी मौलिक विशेषता है। इसके लिये अभिभावक, छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं एवं क्षेत्रीय जनता के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। आशा है कि सभी के सहयोग से यह महाविद्यालय उन्नति के शिखर पर पहुँच कर उच्चशिक्षण के नूतन स्वर्णयुग में प्रविष्ट होगा।
डा० शिवबालक द्विवेदी
प्राचार्य
संदेश
श्रीमती प्रतिभा कटियार
प्रबन्धक/सचिव सोनामती महाविद्यालय, बिल्हौर, कानपुर नगर, सोनामती सोसाइटी फॉर एजूकेशन, हितकारी नगर, काकादेव, कानपुर के प्रबन्धन में संचालित होने वाला, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से सम्बद्ध महाविद्यालय है, जो स्नातक स्तर तक गुणवत्ता सम्पन्न एवं मूल्यपरक शिक्षा के लिए कृत संकल्पित है। 1 जून 2011 में स्थापित यह महाविद्यालय कानपुर नगर के बिल्हौर में स्थित है। उच्च शिक्षा के लिए यह विद्यालय वरदान है। न्यूनतम शिक्षण शुल्क में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। यह महाविद्यालय स्नातक स्तर पर कला, वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय में अध्ययन की सुविधा प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय से सम्बद्धन मिलने के उपरान्त शीघ्र ही एम.एस.सी. (रसायन विज्ञान )की कक्षायें भी सम्भावित हैं। विद्यार्थियों के अध्ययन, अधिगम के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास हेतु विविध कार्य योजनायें तथा निबन्ध लेखन, वाद-विवाद, सम्भाषण, क्विज प्रतियोगिताओं तथा सौगिन्धकम् (पाठ्य सहगामी क्रिया-कलाप मंच) के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान क्षेत्र में बहुमुखी विकास के प्रयास सतत् किए जाते हैं। | गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए नवीन सुविधाओं से सुसज्जित कम्प्यूटर प्रयोगशाला (कम्प्यूटर लैब) के माध्यम से विद्यार्थियों को नवीन तकनीकी से सम्बद्ध किये जाने पर विशेष बल दिया जाता है। इसी के साथ शिक्षण को अधिक प्रभावशाली एवं प्रेरणाप्रद तथा आशुबोध विधियों के अन्तर्गत 'आडियो विजुअल एड्स' एवं ई-लर्निग क्लासेज' की व्यवस्था की गई है। शिक्षा में गुणवत्ता के विकास हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। आशा है इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों एवं समाज को उच्च शैक्षिक उपलब्धि के स्वर्णिम अवसर प्राप्त होंगे।
श्रीमती प्रतिभा कटियार
प्रबन्धक/सचिव